अयोध्या। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग द्वारा धरना प्रदर्शन 9 सूत्रीय मांगो लको लेकर जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव व जिला मंत्री अरविंद कुमार सोनकर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। धरना प्रदर्शन में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी रामनेग गौतम,जिला संरक्षक इंद्रकुमार, भुवनेश चंद्र गोंड, राम लौट,मनोज कुमार,दीपक कुमार, राकेश कुमार,संजय कुमार, प्रेम कुमार, इलायची देवी, राधा देवी, रेखा देवी, दुर्गा देवी, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार गौतम, विष्णु दास कनौजिया, गया प्रसाद, बालक राम आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड मौके पर तो ना उपस्थित हुए और ना ही किसी अपने प्रतिनिधि के द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु कोई ठोस कदम उठाने पर कोई विचार किया गया ऐसी स्थिति में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है तथा कल धरना प्रदर्शन करते हुए अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा तथा यदि मांगे पूरी नहीं हुई अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ी तो अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड का पुतला दहन भी किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अरविंद कुमार सोनकर ने किया।
सिचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना
5
previous post