अग्निवीर जवानो का चौथा बैच देश की सेवा को तैयार, परेड में दी सलामी

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

31 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में शामिल  हुए 873 अग्निवीर


अयोध्या। भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक डोगरा रेजिमेंट के अग्निवीर जवानों के चौथे बैच ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली। 873 अग्निवीर जवानों के इस दल को पासिंग आउट परेड के बाद मंगलवार को विधिवत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गयी। बुधवार को इन सभी को उत्तर भारत व उतर पूर्वी राज्यों की बिभिन्न यूनिटों में तैनाती के लिए रवानगी दे दी जाएगी ।

मई में शुरू हुयी अग्निवीर जवानों को 31 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग देकर देश सेवा के लिए तैयार किया। अग्निवीर विवेक ने परेड का नेत्रित्व किया इसके पहले अयोध्या में स्थित डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को सुबह 8 बजे आयोजित एक समारोह में 873 अग्निवीरों ने पासिंग आउट परेड में परम्परागत रूप से हिसा लिया।


मुख्य अतिथि मेजर जनरल पी बी एस लाम्बा, वी एस एम ने उत्साह वर्धन किया। पूरे कोर्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर अग्निवीर हितेश कुमार ने गोल्ड मैडल हासिल किया। सैनिकों को गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाये रखने का पाठ पढाया गया।

मंगलवार को जेमेदार लाला परेड ग्राउंड में अग्निवीर विवेक के नेत्रित्व में ओपचारिक परेड में अग्निवीरों ने पवित्र अंतिम पथ द्वार के माध्यम से उत्साह व जोश से मार्च किया। परेड की समीक्षा मेजर जनरल पी बी एस लाम्बा, वी एस एम द्वारा की गयी। इस दौरान ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह, वाई एस एम् डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, समेत अन्य सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान व उनके परिजन मौजूद रहे। अग्निवीरो को शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन, सामरिक प्रशिक्षण दिया गया।

इसे भी पढ़े  सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही किसानों में मची हलचल

भारतीय सेना में शामिल हो गये 873 अग्निवीर


-डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को आयोजित परेड के दौरान 873 अग्निवीर सफलता पूर्वक सेना में शामिल हो गये । परेड ग्राउंड में अग्निवीर आकाश के नेत्रित्व में 873 अग्निवीरों ने पवित्र अन्तिम पथ द्वार के माध्यम से मार्च किया। परेड की समीक्षा मेजर जनरल पी बी एस लाम्बा, वी एस एम ने की। इस दौरान डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह वाई एस एम्, समेत अन्य सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान व उनके परिजन मौजूद रहे।

अग्निवीरों को 31 सप्ताह तक कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। परेड के जरिये सैनिको के कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन हुआ। उन्होंने एक साथ मार्च किया और हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। पूरे कोर्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर अग्निवीर हेमंत ने गोल्ड मैडल हासिल किया। युवा सैनिको ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ ली।

ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह, वाईएसएम् ने बताया की ये कार्यक्रम डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के लिए गर्व का क्षण था क्यूंकि चोथा अग्निवीर कोर्स डोगरा रेजिमेंट और भारतीय सेना में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि डोगरा रेजिमेंटल सेंटर का देश सेवा का गौरवशाली इतिहास रहा है। पासिंग आउट परेड भारतीय सेना के लिए सर्वोत्तम सैनिकों को प्रशिक्षित करने और तैयार करने के प्रति डोगरा सेंटर की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya