-परिक्रमा पथिकों की सेवा में आरोग्य भारती, होम्योपैथी महासंघ का निशुल्क चिकित्सा शिविर
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि नगरी अयोध्या की चौदह कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओ की सेवा में आरोग्य भारती अयोध्या द्वारा अफीम कोठी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अवध कमलेश श्रीवास्तव , आरोग्य भारती अवध प्रान्त सह मंत्री डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी व महानगर सन्गठन सचिव डॉ पंकज श्रीवास्तव ने धन्वन्तरि स्तवन व कन्यापूजन कर शिविर का शुभारम्भ किया।
होम्योपैथी महासंघ सचिव व आरोग्य भारती प्रान्त सहसचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में चौदह कोसी परिक्रमा में सनातन धर्म की पगयात्रा के पथिकों की सेवा का पुण्यलाभ अर्जित करने, अपनी सनातन संस्कृति की महानता , आस्था व धर्म के सच्ची तस्वीर के दर्शन चिंतन का अवसर है, जब एक साथ धर्म आस्था संस्कृति दर्शन चिंतन विश्वास के समग्र दर्शन होते हैं। इस भीड़ में आडम्बर से पृथक भारत माता के सच्चे सपूतों के दर्शन होते हैं , बच्चे, बूढ़े, जवान , महिलाएं माताएं जिनके बिना थके कदमो के साथ इस सनातन शाश्वत धर्म प्रवाह का वास्तविक स्वरूप दिखता है बिना किसी छूत अछूत ऊंच नीच जाति बिरादरी के भेदभाव के पग पग समरसता का भाव प्रवाहित होता है।
शिविर में विमला इंस्टिट्यूट के फार्मेसी विद्यार्थी सुजीत , रिंकी पाल, कृति पांडेय, कीर्ति मौर्य, प्रतिष्ठा गुप्ता, नेहा मौर्य, साधना मौर्य, शालिनी गौरव, कुतुबुन्निशा आदि ने परिक्रमार्थियों को थकान, बुखार, दर्द, अपच , गैस,दस्त आदि की दवाएं वितरित करने में सहयोग किया। शिविर संचालन एवं सेवा में विनय निषाद, रमा उपाध्याय, डाबर आरोग्य चिकित्सालय प्रबंधक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने योगदान किया।
इसी के साथ सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा नाका तिराहे पर डॉ एस के पांडेय, होम्योपैथी महासंघ द्वारा डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ शैलेश, डॉ अखिल, डॉ एस बी सिंह, डॉ वी एन सिंह के संयोजन में जेबी काम्प्लेक्स में परिक्रमा मार्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के शिविर में निशुल्क चाय, जल प्याऊ की व्यवस्था
अयोध्या। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में एक निशुल्क चाय जल प्याऊ एवं चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनौरा स्थित धर्म कांटा पर लगाया गया इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं को सेवा करने का अवसर मिला यह स्वास्थ्य शिविर लगभग 15 वर्षों से निरंतर लगाया जाता रहा है
इस शिविर के संरक्षक कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सनत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह अवधेश कुमार सिंह राजकुमार पांडे मुरली यादव राघव राम डेनियल भारती दिलीप कुमार सिंह उदय सिंह यादव संतोष कुमार पांडे महेश चंद तिवारी जी दीनानाथ मिश्रा पवन पांडे गंगाधर मिश्रा राजेंद्र शुक्ला आदर्श मिश्रा सौरभ पांडे सूरज तिवारी संतोष मौर्य रमेश चंद्र वर्मा कमला प्रसाद यादव श्रीराम मोरिया बाबू राम सत्येंद्र किशोर राम प्रकाश सिंह डॉक्टर संजय सिंह सुशील कुमार अजय प्रताप सिंह डॉ नीलमणि सिंह राम प्रिया शरण सिंह अनिकेत मिश्रा डॉ आदित्य सिंह डॉ वीरेंद्र वर्मा श्याम कुमार योगेश श्रीवास्तव रामजस श्याम कृष्ण आदि संगठन के लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।