-श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाये गये हैं जगह-जगह सेवा शिविर
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या की ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा मंगलवार देर रात से शुरू हो गई। आस्था के पथ पर लाखों पग निकल पड़े। परिक्रमा पथ पर रामचरित मानस की चौपाइयों की गूंज के साथ जय श्रीराम, राम-राम और सीताराम के स्वर ध्वनित हो रहे थे। परिक्रमा को देखते हुए रामनगरी में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। अयोध्या में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। चौदह कोसी परिक्रमा में जैसे-जैसे रात चढ़ती गई, आस्था के पथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती रही। सुबह होते-होते अयोध्या और अयोध्या धाम मानव-श्रृंखला में बंध सी गई है। ऐसा लग रहा है जैसे कि दोनों नगरों को भक्तों की माला पहना दी गई है। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा पथ पर अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार पहले से निश्चित किए गए स्थान से परिक्रमा के लिए कदम बढ़ाया।
पावन सलिला सरयू में डुबकी लगा रहे भक्त
अयोध्या, दर्शननगर, भीखापुर, देवकाली, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, मोदहा, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर, सहादतगंज, अफीम कोठी आदि स्थानों से श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति की रौ में परिक्रमा करनी शुरू कर दी। नयाघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रात में ही पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई और परिक्रमा मुहूर्त का इंतजार करने लगे। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर भी लगे हुए हैं जलपान से लेकर चिकित्सा के पूरे इंतजाम परिक्रमा पथ पर किये गये है। अयोध्या में उमड़े भक्तों पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन भी कर रहे है।
चौदहकोसी परिक्रमा में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा की कमान एटीएस व आरएएफ ने संभाल ली है। मेले की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से की जा रही है। परिक्रमा पथ के छह संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। परिक्रमा पथ के जनौरा के पास सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने टीम के साथ ड्रोन का मंगलवार दोपहर रिहर्सल भी किया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रात्रि में डीआईजी अयोध्या रेंज अयोध्या व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ 14 कोसी परिक्रमा मेले के विभिन्न क्षेत्रों यथा- सहादतगंज हनुमानगढ़ी, अफीम कोठी, नयाघाट, राम की पैड़ी, लतामंगेशकर चौराहा, हनुमान गुफा, बूथ नम्बर चार, नाका हनुमान गढ़ी, मोदहा रेलवे क्रासिंग आदि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्थापित राहत कैम्पों, मेडिकल कैंपों सहित शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक कर सम्बंधित मजिस्ट्रेट्स/अधिकारियों, कर्मचारियों को परिक्रमा को सकुशल कराए जाने के दृष्टिगत अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा परिक्रमार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा–निर्देश दिये।
हनुमान गुफा पर मची भगदड़, पांच महिलाएं घायल, एक लखनऊ रेफर
– बीती रात शुरू हुई चौदह कोसी परिक्रमा ने हनुमान गुफा के पास मची भगदड़ से दर्जनों घायल जिनमें पांच गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 12ः48 से चालू हुए 14 कोसी परिक्रमा ने हनुमान गुफा मैं अचानक भगदड़ मच गई जिसके चलते लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए कुछ घायलों को राजकीय श्रीराम अस्पताल अयोध्या ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के नाते लखनऊ रेफर कर दिया गया है
घायलों में बिट्टी पत्नी साधु राम अवस्थी आयु 70 वर्ष निवासी किशनगंज जिला बहराइच रामादेवी पत्नी आज्ञाराम त्रिवेदी आयु 70 वर्ष निवासी न तोहरा बहराइच कीर्ति कुमारी पत्नी राम नरेश मिश्रा आयु 40 वर्ष निवासी पखरपुर जिला बहराइच कल्या ना पत्नी रामकेवल आयु 60 वर्ष निवासी रामापुर थाना फखरपुर जिला बहराइच सावित्री पत्नी सुंदरलाल आयु 60 वर्ष निवासी नौ सह रा जनपद बहराइच भगदड़ में घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा रात्रि 3ः30 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया जहां सावित्री की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है अन्य चार महिलाओं का उपचार जनरल वार्ड में चल रहा है वही जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी घायलों का हालचाल लेने अभी तक जिला अस्पताल नहीं पहुंचा है।