-लखनऊ से अयोध्या घूमने आये थे युवक
अयोध्या। लखनऊ से अयोध्या घूमने आए दो युवक रविवार को स्नान के दौरान सरयू नदी में डूब गए, जबकि दो युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लापता युवकों की तलाश जारी है। सभी युवक 102 हेल्पलाइन में काम करते हैं। लखनऊ के 102 हेल्पलाइन नंबर पर काम करने वाले 12 कर्मचारी बाइक से सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने राम की पैड़ी में स्नान किया। इसके बाद सभी युवक लक्ष्मण घाट के पास सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे।
इस दौरान प्रवेश श्रीवास्तव बेटा दयाराम लाल निवासी पिकौरा गौर जनपद बस्ती नदी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए शुभम सोनकर मौके पर पहुंचा तो वह भी डूबने लगा।दोनों को डूबता देख अश्विनी जायसवाल और योगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पानी का बहाव अधिक होने के चलते दोनों पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने अश्विनी जायसवाल और योगेंद्र को बाहर निकाल लिया, जबकि प्रवेश और शुभम दोनों पानी में डूब गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर प्रवेश और शुभम की तलाश कर रहे है। वहीं जलकल के जवान भी दोनों को खोजने में जुटे हैं।