-19 मार्च को राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में मुख्य आयोजन
अयोध्या। जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेस बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर 19 मार्च को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम अनुज कुमार झा ने नोडल अधिकारी को बताया कि शासन से निर्गत निर्देश के क्रम में जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जा चुकी है। जिसमें जिला स्तर का 19 मार्च को राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में पूर्वान्हन 10ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजना की प्रदर्शनी, पुस्तिका का विमोचन, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि वितरित किया जायेगा। जिसमें सांसद, पांचों विधानसभाओं के विधायक एवं सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित मेयर सहित अन्य पदाधिकारी आमंत्रित हैं। इसके नोडल सीडीओ बनाए गए हैं। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक, उपनिदेशक सूचना, जिला प्रोबेशन अधिकारी को लगाया गया है। 20 मार्च को तहसील स्तर/विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होगा। जिसमें पर्यटन सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण तथा विकास पुस्तिका का विमोचन स्थानीय विधायक करेंगे। 21 मार्च को मिशन कल्याण कार्यक्रमों के तहत ब्लॉक में किसान मेलों का आयोजन होगा। विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा सम्मान, टूलकिट वितरण, प्रगतिशील उद्यामियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
22 मार्च को मिशन शक्ति, शक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री पोषण मिशन, स्वास्थ्य मिशन, ऋण वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। 23 मार्च को जिला पंचायत सभागार में मिशन रोजगार, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (कोचिंग), मुख्यमंत्री अप्रेन्ट्रिसशिप योजना आदि का ऋण वितरण समारोह होगा। 24 मार्च को समस्त विकास खण्ड में मिशन श्रमिक कल्याण कार्यक्रम तथा समस्त विकास खण्डो एवं 29 गौ आश्रय स्थलो पर कार्यक्रम होंगे। नोडल अधिकारी ने कहा 04 वर्षो में क्षेत्रो में बहुत से कार्य हुए है। आप सभी विभाग के अधिकारी तुलानात्मक रिर्पोट तैयार करें और जो बेहतर कार्य हुआ है वे हमे इन पांच दिनो में दिखाना है।नोडल अधिकारी ने कहा कि नियुक्तियो में पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ-साथ महिला सिविल इंजीनियरो, महिला नलकूप चालको आदि की नियुक्तियॉ की गई है। यह मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के लिए बढ़ते हुए कदम नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियो से अलग-अलग जानकारी करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, अन्य जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद रहे।