विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया योगी सरकार का चार साल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने गांधी पार्क में प्रदर्शन कर की नारेबाजी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर एक और जहां पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन करवा रही है वहीं दूसरी ओर अयोध्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया। नगर के गांधी पार्क में कांग्रेस नेता शरद शुक्ला की अगुवाई में एकत्रित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा घोषित किए गए घोषणा पत्र की प्रतियां जलाकर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान गांधी पार्क का गेट बंद करके कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने पार्क के अंदर निरुद्ध कर दिया, साथ ही जो कार्यकर्ता धरने में शामिल होने आए उन्हें भी पार्क में घुसने की अनुमति नहीं मिली। कार्यकर्ताओं का यह मानना है की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है। धरने की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए थे जो आज धरातल पर कहीं नहीं दिखते एक ओर जहां रोजगार देने में सरकार फेल हुई वहीं दूसरी ओर रोजगार की बात करने वाले युवाओं को इस सरकार में लाठियां गालियां एवं मुकदमे झेलने पड़े रोजगार के मुद्दे पर आंदोलन करने वाले युवाओं को राजधानी की सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया आज पूरा प्रदेश उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से त्रस्त हो चुका है और इनसे मुक्ति चाहता है प्रदेश के युवाओं ने 2022 में इस अस्थाई सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प मन में बना लिया है। विगत 18 सितंबर 2020 को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रिक्त भर्तियों को 6 माह में भर लेने का वादा किया था वह वादा भी महज जुमला ही साबित हुआ है। जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने सहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है योगी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने का काम किया है सरकार आज अपराध भ्रष्टाचार महिला उत्पीड़न जैसे ज्वलंत समस्याओं पर फेल साबित हुई है आज प्रदेश का किसान भी इस सरकार में दुखी और परेशान है उत्तर प्रदेश का हर वर्ग आने वाले विधानसभा के चुनाव में योगी के जंगलराज के विरुद्ध माकूल जवाब देने का काम करेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव अंकित मौर्या, वरिष्ठ नेता एसपी चौबे, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव आरिफ आब्दी, वरिष्ठ नेता जियो हैदर, अल्पसंख्यक कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला सचिव अम्बरीष पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, सावन शर्मा, शिवा यादव, अनुभव जायसवाल, मो०अहमद टीटू, नंद कुमार सोनकर, बिलाल अंसारी, विकास मिश्रा, भीम शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, अमित वर्मा, आशुतोष सिहं, मुकुल आनन्द, (जिला प्रवक्ता बीटीसी मोर्चा),अभिषेक सिंह,शुभम सिंह,विकास तिवारी, आशीष द्विवेदी, सौरभ प्रजापति, विवेक शुक्ला, रवि चौधरी, अंकुर कुमार, सत्यम सिंह आदि जन उपस्थित रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya