अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में कार सवार चार लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा, मोबाइल और नकदी बरामद की है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कैण्ट थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की टीम ने नियावां से गुप्तारघाट की ओर जा रही लखनऊ के नंबर वाली एक सफेद कार को जमथरा रोड कैंटोमेंट मैदान के सामने रोककर तलाशी ली।
कार सवार गुलशन सिंह निवासी कलानसन पुरवा थाना उमरी बेगमगंज,गोण्डा ,शौर्य प्रताप सिंह निवासी पूरे सन समौली थाना उमरी बेगमगंज,गोण्डा व अभय सिंह निवासी ग्राम अमदही थाना उमरी बेगमगंज,गोण्डा तथा सनी वर्मा निवासी ग्राम फरीदपुर थाना अखण्डनगर,सुलतानपुर को गिरफ्तार कर कार से आठ किलो 300 ग्राम गांजा,3050 रूपये व चार मोबाइल बरामद किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया गया है।
धोखाधड़ी और कूटरचना में गिरफ्तार
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने जमीन के खरीद फरोख्त में हुए फर्जीवाडे के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट गत वर्ष दर्ज कराई गई थी। दर्ज मामले की पुलिस विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर धोखाधड़ी,कूटरचना और साजिश की धारा में दर्ज इस मामले में सविता कोरी निवासी बरेहटा पड़ेलवा थाना तारुन को में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का चालान किया गया है।
चोरी और गैंगेस्टर के दो आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट
अयोध्या। जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चोरी और गैंगेस्टर के दो आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि कुमारगंज थाना पुलिस ने अजय कुमार पाण्डेय (25) पुत्र शिवनारायण पाण्डेय निवासी धमथुआ थाना कुमारगंज और थाना तारुन पुलिस ने चाँद अली उर्फ हजरत अली (25 वर्ष) पुत्र साबित अली निवासी सीताराम का पुरवा थाना तारून को दुराचारी घोषित करते इनकी हिस्ट्रीशीट खोली है। अजय के खिलाफ गैंगेस्टर, चोरी, लूट, जानलेवा हमला, आयुध अधिनियम का 14 और चाँद अली के खिलाफ गैंगेस्टर,चोरी,लूट व आयुध तथा गोवध निवारण अधिनियम का पांच मामला दर्ज है।