-अनूप, विवेक का उच्च प्राथमिक से हुआ चयन
अयोध्या । परिषदीय शिक्षकों के लिए चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में जनपद से उच्च प्राथमिक संवर्ग में अनूप मल्होत्रा (हैरिंग्टनगंज) एवं विनीत कुमार सिंह(मिल्कीपुर) तथा प्राथमिक संवर्ग में अंजू वर्मा और पूनम वर्मा (मसौधा) राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में उप निदेशक/ प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में नोडल डॉ सुनील कुमार सिंह व मिथिलेश सिंह के निर्देशन में शिक्षकों ने टी एल एम निर्माण कर उसके संबंध में अपना प्रस्तुतीकरण निर्णायक मंडल के समक्ष किया। जिसमें प्राथमिक संवर्ग में हिंदी,गणित एवं उच्च प्राथमिक संवर्ग में गणित और विज्ञान विषय के शामिल रहे ।
उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता कांति वर्मा, रामप्रसाद, प्रतिभा तिवारी एवं मिथिलेश सिंह के द्वारा चयनित अध्यापक अध्यापिकाए दिसंबर माह में एससीईआरटी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस अवसर पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद, महेन्द्र वर्मा,पंकज कुमार पटेल, डॉ विवेक पांडेय,डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ शरीफ अहमद,पूजा पाठक पटल सहायक अनमोल, मनीष एवं समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।