-आबकारी विभाग पर कोई कार्यवाही ना होना बना चर्चा का विषय
गोसाईगंज। कोतवाली इलाके में जहरीली शराब से दो लोगो की मौत के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने गोसाईगंज कोतवाल इन्द्रेश यादव,हल्का एसआई राजेशकुमार तिवारी सिपाही अमित दूबे व बृजेश सिंह को ससपेंड कर दिया वंही आबकारी विभाग पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होना लोगों के बींच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक की पिता की तहरीर पर निवर्तमान प्रधान के खिलाफ केस दर्जकर लिया है और आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियो के आदेश पर गोसाईगंज पुलिस के साथ महराजगंज पुलिस व एसओजी टीम को भी लगाया गया है।पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली लाकर पूंछताछ करने के साथ ही आरोपितो की तलाश में जगह जगह दविश भी दे रही है,परन्तु आरोपी पुलिस के चंगुल से दूर है। जबकि पुलिस का दावा है कि अतिशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बताते चले कि होली के दिन इलाके के त्रिलोकपुर दफ्फरपुर गाँव में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा ने वोटरों को अपने पाले में करने के लिए एक पार्टी दी थी। पार्टी में मछली के साथ शराब भी बांटी गयी थी। शराब पीने के बाद लोगो की तबियत खराब होने लगी। पार्टी से लौटने के बाद कुछ लोगो को उल्टी और दस्त होने शुरू हो गया और कुछ लोगो के आगे अन्धेरा छाने लगा। आनन फानन में परिजनों ने पीडितो को अयोध्या,अम्बेडकरनगर तथा हालत बिगड़ने पर लखनऊ ले जाकर भर्ती कराया गया। बुधवार को भोर में द्फ्फरपुर निवासी वीरेंद्र वर्मा की मौत हो गयी। परन्तु मामले की जानकारी किसी को ना हो उससे पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।जबकि धर्मेन्द्र,लालबहादुर,राजेश प्रजापति,जयश्री,ध्रुवकुमार,रामसुभावन वर्मा का इलाज चलता रहा। गुरूवार को धर्मेन्द्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी और मामला आग की तरह फ़ैल गयी। मामले की जानकारी होते ही कोतवाली से लेकर जिले तक हडकंप मच गया और आईजी संजीव गुप्ता,डीएम अनुजकुमार झा,एसएसपी शैलेशकुमार,एसपीआरए एसके सिंह,सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तबियत खराब होने पर त्रिलोकीनाथ शर्मा,मंशाराम शर्मा व एक अन्य को एम्बुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया।लालबहादुर व राजेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना स्थल से पुलिस टीम को जिले में ना बिकने वाली गोआरेंज व ब्लू लाइन की दर्जनों शराब की शीशियाँ बरामद हुई।अधिकारयो ने बताया कि ब्लूलाइन की शराब की डिलेवरी पड़ोसी जिला अम्बेडकरनगर में होती है।यंहा कैसे पहुंची जांच जारी है। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के मुताबिक़ मृतक धर्मेन्द्र के पिता मोतीलाल पुत्र रामलखन की तहरीर पर गाँव के निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा के खिलाफ मु0अ0स0107/21आबकारी ऐक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपितो की तलाश में टीम जुटी हुई है।पुलिस मामले की तह तक पहुँच चुकी है और शीघ्र ही खुलासा कर देगी।