एक्टिव केस की तादात हुई 61
अयोध्या। जनपद अयोध्या में कोरोना पॉजटिव मरीजों के मिलने के सिलसिला जारी है, शुक्रवार को चार नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये वहीं चार मरीज ठीक भी हुए। जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 61 हो गयी है। पॉजटिव पये गये मरीज अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के वासुदेव घाट में दो, तारुन ब्लाक के हैदरगंज व नसरतपुर में एक-एक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। ठीक होने वाले मरीजों में विकास खण्ड मसौधा के पलिया गोवा का एक, बीकापुर के सोनखरी में दो तथा पूराबजार के नरायपुर का एक मरीज शामिल है। पॉजटिव पाये गये सभी मरीजों को कोविड चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया है साथ ही जिन गांवों के मरीज पाये गये हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम द्वारा सेनेटाइज कराया जा रहा है।