बाढ़ के पानी में डूबकर हुई थी मृत्यु
फैजाबाद। बाढ़ के पानी में डूबकर हुई मृत्यु पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मृतक हुबलाल की पत्नी शिवपता को तात्कालिक सहायता के रूप में 4 लाख रू0 का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार नजर रख रही है और हमेशा दुःख सुख में आपके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर मनोज कुमार सिंह, लेखपाल सुरेन्द्र सिंह, सूर्यभान यादव, मूडा डीहा मांझा के ग्राम प्रधान तेज बहादुर निषाद व लाल साहब सिंह, अरविन्द सिंह, दिनेश मिश्रा उपस्थित थे। चेक वितरण के पश्चात् विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने राजा दशरथ की समाधि, मूडा दीहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ पीड़ितो को हर सुविधा समय से प्रदान करें, उन्होनेें मुख्य चिकित्साधिकारी व पशु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ का पानी कम होने पर संक्रमण रोग फैलने की सम्भावना है अतः आप लोग चिकित्सा कैम्प लगाने के साथ दवाओं व रोगी रोक थाम की समुचित व्यवस्था अभी से कर लें। किसी भी प्रकार की ढिलाई नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर मनोज कुमार सिंह, लेखपाल सुरेन्द्र सिंह, सूर्यभान यादव, मूडा दीहा मांझा के ग्राम प्रधान तेज बहादुर निषाद व लाल साहब सिंह, अरविन्द सिंह, दिनेश मिश्रा उपस्थित थे।