सोहावल ।राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रौनाही थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास शफीपुर कट पर क्रास करते हुए दो वाहनों के बीच फंस कर ट्रक संख्या यूपी 58 टी 3719से स्कार्पियो कार संख्या यूपी 61एसी 3939टकरा गयी।कार में सवार गाजीपुर थाना क्षेत्र के वहरियापुर रायपुर निवासी 40 वर्षीय अवधेश यादव,35वर्षीय प्रेम शिला,50वर्षीय मृत्युजय श्रीवास्तव पुत्र राम लखन,कंचन श्रीवास्तव पत्नी मृत्यजय श्रीवास्तव गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी चारों घायलों को इलाज़ के लिये जिला चिकित्सालय भेजवाया।जहां पर इलाज चल रहा है।
7