अयोध्या। नगर कोतवाली के नाका चुंगी क्षेत्र में बुधवार को दूसरी पहर दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। गंभीर घायल किशोरी समेत दो को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
दोपहर बाद नाका चुंगी क्षेत्र में एक मार्ट के सामने बुलेट और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में घायल किशोरी मुन्नी (13 वर्ष) पुत्री सुरेश शर्मा निवासी नाका चुंगी को उसके चाचा उमेश और रितिक (20 वर्ष) निवासी नवीन मंडी गेट को उसके भाई रोशन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो को पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। हालत गभीर देख जिला अस्पताल के डाक्टर ने मुन्नी और रितिक को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
लावारिश छोड़ गया ई रिक्शा वाला
अयोध्या। जिला अस्पताल परिसर में बुधवार को एक ई रिक्शा चालक एक अधेड़ को लावारिश हाल में छोड़कर भाग गया। मामले की जानकारी पर अस्पताल प्रशासन ने उसका मेडिकल परीक्षण करवा इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामले की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को भेजी है। डाक्टर का कहना है कि अधेड़ शराब के नशे में था और कुछ बोल बता नहीं पा रहा था। उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।