सभी मृतक श्रीराम फाइनेंस कम्पनी सुल्तानपुर में करते थे काम
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज खजुरहट के पास बीती रात स्विफ्ट डिजायर कार और बस की भिड़ंत होने से चार लोगों की मौत हो गई।
बीकापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार 6/7 फरवरी की बीती रात लगभग 12ः30 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के पास हाईवे मार्ग पर उस समय हादसा हुआ जब तारुन क्षेत्र के पाली अचलपुर गांव में सुरेश जयसवाल के यहां प्रीतिभोज में शामिल होकर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी 70 सीएल 5101 में सवार होकर चार लोग वापस सुल्तानपुर जाते समय सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या जा रही प्रयाग डिपो बस नंबर यूपी 70 ईटी 9279 हाईवे मार्ग पर स्कूल के पास भिड़ंत होने से स्विफ्ट डिजायर में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार के होने के नाते स्विफ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए। चारों लोगों को लादकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय पुलिस ले आई ,जहां पर रमेश कुमार गौड़ उम्र 35 पुत्र जय नाथ निवासी सरवनपुर जोहन पुलिस चौकी मोतीगंज कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या, चालक पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उमर 40 वर्ष पुत्र विक्रम प्रसाद निवासी हुसेपुर डाभा सेमर पूराकलंदर जनपद अयोध्या को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रूप सेे घायल रोहित पांडे उम्र 25 वर्ष पुत्र सुभाष पांडे ग्राम पूरे चितई का पुरवा जोहन पुलिस चौकी मोतीगंज कोतवाली बीकापुर, आशीष कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र सोहनलाल निवासी निराला नगर जनपद सुलतानपुर को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उन दोनों की मौत हो गई। चारों मृतक श्री राम फाइनेंस कंपनी जनपद सुलतानपुर में कार्य करते थे। सूत्रों के मुताबिक मृतक रमेश कुमार के दो बच्चे क्रमशः चंचल 8 वर्ष डिंपल 3 वर्ष पत्नी गीतांजलि दूसरे मृतक रोहित पांडे कि 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी 2 साल का बच्चा है। दर्दनाक मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया रो रो कर बुरा हाल स हो गया। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मय फोर्स पहुंचकर स्विफ्ट डिजायर में से लोगों को निकालकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां तैनात चिकित्सक ने दो लोगों को मृतक घोषित कर दिया और दो लोगों को जिला मुख्यालय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।