-कुलपति ने अमेठी जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ द्वितीय पाली में अमेठी जनपद के कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति के विशेष सचलदल ने तीन परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा।
जिनमें डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह महाविद्यालय में एक, श्रीमती कमला राम उदित महाविद्यालय में एक, श्री निषादराज अखण्डानन्द महाविद्यालय में एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। निरीक्षण के उपरांत कुलपति प्रो. सिंह ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ व विशेष सचलदल के साथ पं. गजराज शुक्ल महाविद्यालय, लाल विजयानन्द महाविद्यालय, केदारनाथ एजूकेशन व आर.आर. पीजी कालेज का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इसके अतिरिक्त इन परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की पूरी रिकार्डिंग की पड़ताल की। परीक्षा व्यवस्था को शुचिता के साथ सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
कुलपति ने इन केन्द्रों पर परीक्षा ड्यूटी में लगे कक्ष निरीक्षक से सीटिंग प्लान के तहत परीक्षार्थियों का बैठाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कुलपति ने कक्ष में पर्याप्त रोशनी, गर्मी को देखते हुए पखें चलाये रखने व परीक्षार्थियों को स्वच्छ पानी रखने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर प्रथम पाली में विश्वविद्यालय के सचलदल ने गोण्डा जनपद के सिद्ध विनायक महाविद्यालय में एक छात्र को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियों की परीक्षा में बीए व बीएससी भाग दो-तीन की परीक्षा हुई। जिसमें प्रथम पाली में बायोकमेस्ट्री, अंग्रेजी व द्वितीय पाली में बायोकमेस्ट्री, हिन्दी प्रश्न-पत्र की परीक्षा सम्पन्न हुई है। इसमें 75 हजार 543 परीक्षार्थी शामिल रहे।