-स्काउट गाइड का हिमालय वुड बैज कोर्स सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया
अयोध्या । बेसिक शिक्षा विभाग की चार अध्यापिकाओं ने स्काउट गाइड का हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण सफलता पूर्वक कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इन गाइड कैप्टन को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य व नगर शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए सहायक लीडर ट्रेनर जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि विगत 19 से 25 नवंबर 2021 में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी, म.प्र. में बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या की 4 गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग कर हिमालय वुड बैज कोर्स में सफलता अर्जित की।
यह प्रथम अवसर है कि बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या से गाइड विभाग को राष्ट्रीय प्रशिक्षण में सफलता मिली है। जिसके लिए राष्ट्रीय उपनिदेशक गाइड , लीडर ट्रेनर एम. एन. माचम्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त देवकी शोभित द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने सम्मानपूर्वक मसौधा की ब्लॉक गाइड कैप्टन आरती जैन, अमानीगंज की ब्लॉक गाइड कैप्टन गीता गुप्ता, सोहावल की ब्लॉक गाइड कैप्टन की गीता राना तथा मिल्कीपुर की ब्लॉक गाइड कैप्टन वंदना यादव को सौपा। जिला गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा ने सभी सफल गाइड कैप्टन का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा नगर शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त बैज लगाकर सभी का सम्मान किया।
बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या को इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, अवनीश कुमार शुक्ल, डॉ रामसुरेश मिश्र,संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित सभी स्काउट गाइड पदाधिकारियों तथा जिला समन्वयक सुनील कुमार श्रीवास्तव, गिरजा शंकर त्रिपाठी,शिवाकान्त द्विवेदी,विनय त्रिपाठी,अखिलेश कुमार पाण्डेय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं पटल सहायक विकास कमल सिंह ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।