नावल्द भाई के हिस्से की जमीन को लेकर ही यह वारदात अंजाम दी गई
अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में नलकूप पर गए किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके सगे भाई समेत चार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी-डंडा और टार्च बरामद की है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के गाँव बाहरपुर मजरे पीठापुर निवासी किसान 35 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ़ बब्लू तिवारी का शव उसके ट्यूवबेल पर चारपाई से नीचे जमीन पर मिला था और उसके सर तथा शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। किसान खेत की सिंचाई और फसलों की छुट्टा जानवरों से रखवाली के लिए शनिवार की रात अपने ट्यूवबेल पर गया था, लेकिन रविवार को सुबह काफी देर तक नहीं लौटे तो माजरा जानने मौके पर पहुंचे पिता और पौत्र को मामले की जानकारी हुई थी और सूचना पुलिस को दी गई थी।
इलाके की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मृतक के सगे भाई के लड़के समेत पड़ोस के गांव निवासी दो -तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बतया जाता है कि मृतक तीन भाई हैं, जिनमें एक के कोई संतान नहीं है। नावल्द भाई का मृतक के परिवार की ओर झुकाव ज्यादा था। चर्चा है कि नावल्द भाई के हिस्से की जमीन को लेकर ही यह वारदात अंजाम दी गई।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में किसान के परिवार ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमें की विवेचना में जुटी तारुन थाना पुलिस ने आज बरेहटा पुल से देवनाथ तिवारी,इनके दो पुत्र राहुल तिवारी व अनिरुद्ध तिवारी निवासीगण पीठापुर थाना तारुन तथा पुनिल निषाद निवासी गंगापुर थाना तारुन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने आला कत्ल 4 लाठी व डण्डा तथा एक प्लास्टिक की टॉर्च बरामद की है। पुलिस ने सभी का दर्ज मुकदमें में चालान किया है।