-भूमि विवाद को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के सेमरा गांव में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की दूसरी पहर एक युवक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद सहित 7-8 अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। हमले में कई महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हुये थे।
सेमरा में मंगलवार को दूसरी पहर निवासे की विवादित जमीन की खेत की जुताई कराने गए अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के गाँव हैबतपुर निवासी 25 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजकुमार की लाठी-डडों से पिटाई के चलते मौत हो गई थी और आधे दर्जन से अधिक महिला-पुलिस घायल हुए थे। घटना में एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रकरण में मृतक के भाई अयोध्या कोतवाली के हैबतपुर निवासी उदयभान वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बलवा, मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, हत्या, जानलेवा हमला और तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ बीकापुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने चार नामजद आरोपियों अनिल कुमार,सोनू,भारत व रविशंकर को गिरफ्तार कर चालान किया है। जबकि नामजद अरविंद कुमार, मयाराम, मुकेश तथा अन्य अज्ञात की विवेचना और तलाश कराई जा रही है।