-बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने किया भूमि पूजन

सोहावल। विकास खण्ड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगेथुआ भवन का शिलान्यास भूमि पूजन कर विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने किया। प्रधानाध्यापक मो. खलीक खान द्वारा अपने निजी धनराशि करीब चार लाख रुपए की लागत से मार्डन रसोई घर का जीर्णाेद्धार व टाइलकरण के साथ गतिविधि कक्ष निर्माण और पानी प्लेटफार्म का उद्घाटन विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने समारोह पूर्वक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता राजित राम मौर्य व संचालन धर्मवीर सिंह चौहान ने किया।
विद्यालय भवन शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने कहा कि यह विद्यालय वर्षों से जर्जर था। इसका ध्वस्तीकरण कर नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। प्रदेश सरकार जर्जर परिषदीय विद्यालयों का पुनर्निर्माण एवं कायाकल्प के साथ पठन – पाठन की व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। साल 2017 में जब से भाजपा की योगी सरकार बनी है। तब से बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ ड्रेस,जूता,मोजा तक की व्यवस्था कर रही है।
इस दौरान विधायक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि मो. खलीक खान ने अपने लाखों रूपये खर्च कर जो विद्यालय के विभिन्न निर्माण कार्यों को करवाने के साथ शत – प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति जो यहां दर्ज हो रही है। साफ जाहिर है कि यहां के शिक्षकों का शिक्षा के प्रति विशेष योगदान है। इस दौरान समाजसेवी मो. आफताब ने कहा कि प्रधानाध्यापक खलीक खान हमेशा अच्छी सोच रखकर विद्यालय के निरंतर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते चले आ रहे है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रविता राव,शिक्षक मो.निजाम,रेखा वर्मा,कहकशा बानो,देव नारायण,आवेश,देवेश,सना मुनीर,अकलीम,इरशाद,अवधेश यादव, शिवबालक, इंदू भारती,रानी,सरवा वती, मूरता देवी,विनय सिंह,बैजनाथ सहित शिक्षक और शिक्षकाएं व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।