अयोध्या। अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा स्थापित वर्ष 1924 का 96 वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया।कसौंधन समाज का गठन 1924 में नबाबगंज गोण्डा में हुआ था जिसके पहले अध्यक्ष गिरधारी लाल वकील व शीतला प्रसाद गुप्ता महामंत्री बनाये गए और वर्तमान समय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद कसौंधन दिल्ली व महामंत्री वृजकिशोर कसौंधन फैजाबाद है। स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व अध्यक्षों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें बांके विहारी गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, राम खेलावन गुप्ता, शीतला प्रसाद गुप्ता आदि पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज का संगठन सबसे पुराना है जो आजादी से पहले 1924 में बनाया गया और आज तक अनवरत संगठन समाज के हित मे लगा है। विशिस्ट अतिथि मास्टर राजकिशोर वैश्य ने अब तक के समाज के पदाधिकारियों का परिचय स्वजातीय बंधुओ को दिया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य ने किया।
स्थापना दिवस में राष्ट्रीय महामंत्री बृज किशोर कसौंधन, राष्ट्रीय प्रचारमंत्री व संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता श्रम विभाग, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री ध्रुव कसौंधन, युवा प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू कसौंधन, पूर्व अध्यक्ष पवन कसौंधन, जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण गुप्ता,युवा जिलाध्यक्ष अरविंद कसौंधन, महानगर अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य,महानगर महामंत्री अखिलेश वैश्य,विनोद गुप्ता,राकेश गुप्ता, प्रदीप कसौंधन प्रधान,रमेश चन्द्र,शीतला प्रसाद,राम दयाल कसौंधन, सर्वेश कसौंधन सोनू,कृष्ण कुमार,भरत जी,सीताराम गुप्ता, दिलीप कसौंधन दालमंडी,सूर्यप्रकाश कसौंधन, सौमिल गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, कमलेश कुमार,संतोष कुमार,आदि शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा गरीबो को कम्बल बांटकर मनाया स्थापना दिवस
Check Also
बिना नोटिस ढहाये गये मकान के पीड़ित परिवार से मिले सांसद अवधेश प्रसाद
-पीड़ित परिवारों की महिलाएं सड़क पर बैठ रोने लगीं अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के सप्तसागर कॉलोनी …