अयोया। फैजाबाद पब्लिक स्कूल के भव्य सभागार में कक्षा षष्टम् से कक्षा अष्टम तक के छात्रों का फोरम कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथियों और अभिभावकों के बीच अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा एवं निदेशक उमर मुस्तफा खान ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
स्वागत गीत के पश्चात् स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों के जीवन पर आधारित नाटिका का मचंन किया गया। छात्रों ने जलियाँवाला बाग कांड से सरदार भगत सिंह पर प्रभाव का मंचन किया। जिसमें अभय सिंह ने भगत सिंह, शिवांश प्रताप ने चन्द्रशेखर आजाद, अनुभव श्रीवास्तव ने सुखेदव, फातमा ने बेगम हजरत महल, नैना ने रानी लक्ष्मी बाई का अभिनय किया। छात्रों ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक का भी मंचन किया। यहीं नहीं टेक्नों फन के द्वारा छात्रों ने आधुनिक टेक्नालॉजी का भी बखूबी मचंन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा, प्रबंधिका श्रीमती ज़रीना खान, निदेशक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुधाकर द्विवेदी एवं संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल ने छात्र/छात्राओं को उनकी इस आलौकिक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने आगुन्तकों और अभिभावकों का आभार जताया।
3