-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र
अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर परिसर में श्रद्धांजलि एवं पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री ललई यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने की। हैरिंगटनगंज ब्लाक क्षेत्र स्थित किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के परिसर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे अतिथियों का पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शैलेंद्र यादव उर्फ ललई यादव ने पूर्व सांसद के राजनीतिक उत्तराधिकारी पुत्र आनंद सेन यादव को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए उनसे बाबूजी के संघर्षों को आगे बढ़ाते रहने की बात कही। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने स्वर्गीय मित्रसेन यादव को युग पुरुष बताया और केंद्र तथा प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष एमएलसी एवं मिल्कीपुर उपचुनाव प्रभारी लाल बिहारी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मित्र सेन यादव को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब मिल्की पूर्व चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा घोषित पार्टी प्रत्याशी अधिक प्रसाद को मिल्कीपुर का विधायक चुनकर भेजा जाए।
सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत ही स्वर्गीय बाबू मिशन यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने उनके संघर्षों को एक-एक करके गिराया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजामान सिंह ने कहा कि बाबू मित्रसेन यादव का पूरे पूर्वांचल में ख्याति थी। गरीबों के मसीहा बाबू जी के नक्शे कदम पर चलकर उनके बेटे आनंदसेन यादव क्षेत्र की गरीब,मजलूम असहाय जनता की मदत कर रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक एवं पूर्व मंत्री आनंद सिंह यादव ने श्रद्धांजलि सभा में पधारे अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, छेदी सिंह, हाजी फिरोज खान गब्बर, इंदू सेन यादव, ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव, आनंद सिंह मिंटू, राजा मानसिंह, सरोज यादव, धर्मपाल यादव, एजाज अहमद, रामजी पाल, अखिलेश सिंह, इंद्रसेन यादव, सन्तोष यादव, राम बक्स सहित दर्जन लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय मित्र सेन यादव के संस्थापक विद्यालय के एक दर्जन मेधावियों को साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में होती है तीन छात्रों अजीत, अनुभव और अंश को भी प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर दर्जनों पार्टी पदाधिकारी ओम कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं।