-1991 में मिल्कीपुर विधानसभा से लहराया था भाजपा का परचम
अयोध्या। वर्ष 1991 की राम लहर में मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराने वाले साफ सुथरी छवि के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी नहीं रहे। वह काफी दिनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 76 वर्ष की आयु में कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव में अन्तिम सांस ली। पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी तीन भाई थे, बड़े भाई भगवान प्रसाद तिवारी जो पूर्ति निरीक्षक थे, दूसरे भाई ईश्वर प्रसाद तिवारी भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी थे जिनकी मृत्यु पहले हो चुकी है। मथुरा तिवारी कुमार गंज क्षेत्र के पिठला गांव में अपने ननिहाल में रहते थे। वे मूल निवासी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के शेरपुर पारा गांव के थे।
मथुरा प्रसाद तिवारी का अंतिम संस्कार कल 18 अक्टूबर को अयोध्या के सरयूतट पर होगा। उनके निधन पर पूर्व सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय नेता विनय कटियार,सांसद लल्लू सिंह,विधायकों में वेद प्रकाश गुप्त,रामचंद्र यादव,मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह,महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, गिरीश पांडेय डिप्पुल,खुन्नू पांडेय आदि ने गहरा शोक जताया है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महंत मनमोहन दास,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महंत रामकुमार दास,महंत धनुषधारी शुक्ल, विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा,हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास,हनुमानगढ़ी के पुजारी और षार्षद रमेश दास आदि ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का सक्रिय योद्धा आज हमारे बीच से चला गया । भगवान श्रीराम उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।