मिल्कीपुर। मिल्कीपुर के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। पूर्व विधायक ने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की जनहित एवं विकास संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि भरदहन भवानी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति करायें जाने का निर्देश दिया तथा सड़क संबंधी कार्यों के लिए जल्द ही स्वीकृत करायें जाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर मांग की है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली ग्रामसभा आदिलपुर के रेवतीगंज बाजार में 100 से अधिक दुकानें, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सावित्री शिक्षण संस्थान एवं आठ धार्मिक स्थल पूर्णतया जद में आ रहे हैं।
जिससे स्थानीय बाजार वासियों को काफी नुकसान हो रहा है साथ ही पारंपरिक परिक्रमा पर स्थित आठवां विश्राम स्थल भी मुख्य मार्ग से छूट रहा है। जनहित को देखते हुए पारंपरिक परिक्रमा मार्ग पर ही 84 कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया जाए।
विधायक ने अमानीगंज के भखौली गांव में स्थित अति प्राचीन मां भरदहन भवानी मंदिर के जीर्णोद्धार करायें जाने का भी पत्र सौंपा, मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्धार कराए जाने की स्वीकृति दिए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही अमानीगंज खंडासा संपर्क मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज होते हुए वाया देवगांव सत्थिन घाट तक 17 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व उच्चीकरण का निर्माण कार्य तथा ड्योढ़ी संपर्क मार्ग से महात्मा गांधी चौराहा, ब्लॉक मुख्यालय बहादुरगंज होते हुए अमेठी जनपद की सीमा तक 25 किलोमीटर चौड़ीकरण व उच्चीकरण का निर्माण कार्य की स्वीकृत करायें जाने का निवेदन किया।