अयोध्या में विकास के नाम पर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया गया
अयोध्या। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण से पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर मिठाई व आर्थिक सहयोग प्रदान किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पवन पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल लोगों को उजाड़ने में लगी हुई है। उन्हें बसाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही। अयोध्या में विकास के नाम पर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया गया। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने उनकी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी तो इन विस्थापित लोगों को स्थापित करने की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी।
कहा कि आज जहां दीपावली मनाने के लिए अयोध्या में धूम मचाई जा रही है वहीं सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिनकी दीपावली फीकी पड़ गई है। विस्थापित लोगों के पास न तो छत है और ना ही जमीन ऐसे में यह लोग अपनी दीपावली कैसे मनाएंगे। पांडे ने बताया कि इन विस्थापित लोगों की मदद के लिए उन्हें आर्थिक सहायता व मिठाईयां आदि भेंट की गई हैं। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर अपना दर्द पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के साथ साझा किया। पूर्व मंत्री ने इन विस्थापितों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पार्षद हाजी असद अहमद, मो हलीम पप्पू, राकेश यादव पार्षद राम अजोर, महिंद्र शुक्ला, विशाल मणि यादव आदि मौजूद रहे ।