अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान लगातार तीसरे दिन गरीबों की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय “पवन पांडेय“ने मशीनिया क्षेत्र में समाजवादी नेता ओ०पी०पासवान एवं छोटेलाल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन सामग्री वितरित किया।साथ ही श्री पाडेंय ने नेवातीपुरा तथा अयोघ्या विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार तीसरे दिन भी 500 फूड पैकेट का वितरण किया।इस अवसर पर श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं।सोशल डिसटेन्सिग को अपनाते हुए बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन समाजवादी पार्टी के साथीगण उपलब्ध करा रहे हैं,एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था ना हो तो कृपया मुझे सूचित करें,उसके दरवाजे पर भोजन पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पूर्व मंत्री तेज नारायण पाडेंय वितरित की राहत सामग्री
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …