गरीबों को पूर्व मंत्री तेज नारायण पाडेंय ने वितरित की राहत सामग्री

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान लगातार तीसरे दिन गरीबों की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय “पवन पांडेय“ने मशीनिया क्षेत्र में समाजवादी नेता ओ०पी०पासवान एवं छोटेलाल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन सामग्री वितरित किया।साथ ही श्री पाडेंय ने नेवातीपुरा तथा अयोघ्या विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार तीसरे दिन भी 500 फूड पैकेट का वितरण किया।इस अवसर पर श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं।सोशल डिसटेन्सिग को अपनाते हुए बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन समाजवादी पार्टी के साथीगण उपलब्ध करा रहे हैं,एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था ना हो तो कृपया मुझे सूचित करें,उसके दरवाजे पर भोजन पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya