मिल्कीपुर।  छुट्टा जानवरों सहित मिल्कीपुर क्षेत्र की  1 दर्जन से अधिक समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के बैनर तले पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में सपाइयों ने मिल्कीपुर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया और आमजन विरोधी बताया।
  मंगलवार को पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मिल्कीपुर तहसील में समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की कई लंबित परियोजनाओं का जिक्र किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के देव गांव में 50 शैय्या कथा कुमारगंज के पिठला गांव में सोफिया का अस्पताल बनकर पूरी तरह से तैयार है। जिसका आज तक लोकार्पण तक नहीं हो सका है। इसके अलावा मूगीशपुर ग्राम पंचायत में आश्रम पद्धति विद्यालय बनकर तैयार है जो इस समय छुट्टा जानवरों का बसेरा बन गया है उन्होंने कहा कि टकसरा गांव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनकर तैयार है। जहां आज तक शिक्षण कार्य नहीं शुरू हो सका है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने छुट्टा जानवरों के चलते हो रही किसानों की अपूर्ण क्षति का जिक्र किया गया। इसके अलावा बिगड़ैल सालों के आतंक में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा तक न दिए जाने का आरोप धरना दे रहे लोगों ने लगाया। धरने में सपाइयों ने क्षेत्र की 1 दर्जन से अधिक समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर प्रमुख रूप से मदन यादव,रामभुलावन,लालू प्रसाद यादव,बृजेश यादव राजेश,कनौजिया सुनीता श्रीवास्तव,राघवेंद्र प्रताप उर्फ अनूप सिंह,सुजीत यादव पृथ्वीराज यादव,रामतेज यादव,डॉक्टर माखनलाल व चांद खान आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
			52
			
				            
							                    
							        
     
			         
														