आर्थिक मदद देकर मालदा टाउन तक भेजवाया शव
अयोध्या। करोना वायरस के चलते बिगड़े माहौल के बीच समाजवादी पार्टी ने विभिन्न राज्यों से होकर अपने घर तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए लोगों की मदद में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कल जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए जहीर अली, महबूब अली निवासी मालदा टाउन पश्चिम बंगाल एवं शंकर सिंह निवासी नई दिल्ली के परिजनों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने न सिर्फ आर्थिक मदद पहुंचाई बल्कि मृतकों को उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था कर उनके घर तक भी भिजवाया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के चलते अपने घरों को लौट रहे लोगों की हर संभव मदद कीजिए, इसी क्रम में सपा कार्यकर्ता बाहर से आने वाले लोगों की भरपूर मदद करने की कोशिश कर रहे हैं । श्री पांडे ने बताया कि कल जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई साथ ही उनके घर तक पहुंचने की व्यवस्था भी की गई। श्री पांडे ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की है ।श्री पांडे ने बताया कि करोना वायरस के चलते जिले में तमाम गरीब व जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उनके लिए न सिर्फ खाद्यान्न की व्यवस्था की जा रही है बल्कि इस वायरस से लड़ने के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उसे भी मुहैया कराया जा रहा है। श्री पांडे ने यह भी बताया कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पैनी निगाहें लगी हुई हैं कार्यकर्ता हर जरूरतमंद को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में जिलेभर में जरूरतमंदों को खाद्यान्न ,सैनिटाइजर व मास्क लगातार वितरित कराया जा रहा है ,यही नहीं खुद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे भी अपने समर्थकों के साथ ऐसे जरूरतमंद परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं ।श्री यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने इन गरीबों की एक पूरी सूची तैयार कर रखी है और उसी के माध्यम से लोगों तक जरूरत की सामग्रियां वितरित कराई जा रही है।