अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ना कोई साथी भूखा रहने पावे इसी संकल्प को पूरा करने के लिए लाक डाउन के दौरान लगातार गरीबों की मदद के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे (पवन )ने अमानीगंज वार्ड, बहादुरगंज वार्ड ,साहब गंज वार्ड, में राम अजोर यादव ,नजीर इदरीसी, राम भवन यादव, संजीत सिंह ,वीरेंद्र गौतम के साथ जरूरतमंद महिलाओं को वह पुरुषों को फूड पैकेट वितरण किया गया इसी क्रम में कचहरी परिसर में लॉक डाउन के कारण फंसे मजदूरों को फूड पैकेट सीओ सिटी के साथ वितरण किया गया इस अवसर पर श्री पांडे ने कहां की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार हम सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर लाक डाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें शोषण डिस्टेंस को अपनाते हुए बार-बार सेंट्रलाइज से हाथ धुलते रहे सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है लाक डाउन के शुरुआत से ही सभी समाजवादी नेता व कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे हैं किसी भी गरीब को कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने जरूरतमंदों को वितरित किया फूड पैकेट
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …