-श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए महोली में भाजपा सहित विभिन्न दलों के नेताओं का रहा जमावड़ा
सोहावल। बृहस्पतिवार को सोहावल के महोली गांव में रालोद नेता रहे पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की नवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा सरकार के तीन मंत्रियों समेत विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े कद्दावर नेता शामिल हुए। लोगों ने स्वर्गीय मुन्ना की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में उनकी राजनीति को प्रेरणा का स्रोत बताया।
उनके पुत्र बीकापुर विधायक डा..अमित सिंह चौहान द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने कहा मुन्ना ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव किसानों के हित के लिए संघर्ष किया। उन्हें आज भी किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। वहीं श्रद्धांजलि देकर संबोधन कर रहे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने भी मुन्ना की राजनैतिक छवि पर प्रकाश डाला। उनके संघर्षों को याद दिलाते हुए कहा कि स्वर्गीय चौहान राजनीति में प्रेरणा के स्रोत हैं।
इनके आदर्श पर राजनीति करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुन्ना को राजनीति का पुरोधा बताते हुए कहा कि वह ऐसे मंत्री थे। जो किसानों के लिए अपनी ही सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठ गये थे। सभा संबोधित करने वालों में मुन्ना के अति करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, महंत रामदास, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, अतुल सिंह, ब्यूरो प्रमुख रमा शरण अवस्थी, बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय आदि शामिल रहे।
मौजूद लोगों में रमेश सिंह,नानमून सिंह, सर्वेश सिंह बड़े बाबू, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, अम्बरीष पाण्डेय,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवतार यादव,निजामुद्दीन, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।