कहा-सरकार गाँव वालोँ को बिना विश्वास में लिए जनविरोधी कार्यवाही करने पर उतारू
अयोध्या। सपा नेता पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव ने उजाड़े जाने के भय से भयभीत बरेहटा गांववालों से मुलाकात करके उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया। नेउर का पुरवा, छोटी मुजहनियां, धर्मूकापुरवा के लगभग पांच सौ परिवार सरकार द्वारा श्री राम प्रतिमा हेतु चयनित होने से प्रभावित होने वाले है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार गाँव वालोँ को बिना विश्वास में लिए जनविरोधी कार्यवाही करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलत नितियों के कारण गाँव आजादी के सत्तर साल बाद भी चकबंदी विहीन हैं। गाँव के अधिग्रहण का नोटिफिकेशन अभिलेखीय आधार पर किया गया। जिसमें गांववालों के मकानों को दर्ज नही किया गया। स्थानीय प्रशासन सरकार और जनता दोनों को गुमराह कर रहा है। सपा नेता ने कहा कि पार्टी गाँव वासियों को उजाड़ने के खिलाफ सदन से सड़क तक विरोध संघर्ष करेगी। उन्होंने सरकार की कार्यवाही को जनविरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा लोगों को बसाने में नहीं उजाड़ने का काम कर रहीं हैं। उन्होंने मांग किया कि गाँव के सभी परिवारों को भूस्वामी मानकर ही अधिग्रहण की कार्यवाही की जांय। उनके साथ पार्टी नेता अनिल बबलू यादव, पूर्व प्रधान लड्डू लाल यादव, लक्ष्मण यादव,डा अनिल यादव, सत्य नारायण यादव, मनोज यादव, राम सुन्दर, नाटे पहलवान, एकादशी, राम शंकर, रामदूलारे, देवी प्रसाद, बजरंग, राम चरन, बहादुर यादव आदि लोग मौजूद थे। गांववालों के साथ मौजूद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने बिना भौतिक सत्यापन के नोटीफिकेशन जारी करके अमानवीय कृत्य किया है। जनपद के सभी वामपंथी दल किसानों के साथ ही अन्याय के खिलाफ जोरदार संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा।