मेंस वेयर कलेक्शन शोरूम का पूर्व मंत्री ने किया उदघाटन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। शहर के चौक क्षेत्र में कनक मार्केट में स्थित हाइपर पांडा मेंस वेयर कलेक्शन शोरूम का भव्य उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तेज नारायण पांडे पवन द्वारा समारोह पूर्वक फीता काटकर किया गया इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का शोरूम के प्रोपराइटर अबरार अहमद एवं इंतजार खान ने गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री श्री पांडे ने कहा कि इस मार्केट में इस तरह का बेहतरीन प्रतिष्ठान खो जाने से अब ग्राहकों को अपना मनपसंद कपड़े लेने के लिए इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा इस संबंध में इंतजार खान ने बताया कि इस शोरूम में पैंट शर्ट टी शर्ट कुर्ता पजामा लोअर अंडर गारमेंट के अलावा मेंसवेयर की संपूर्ण रेंज मार्केट से उचित मूल्य पर उपलब्ध है उन्होंने शहरवासियों से एक बार सेवा का अवसर अवश्य देने की अपील की और उन्होंने बताया कि आगामी होली के शुभ अवसर पर ग्राहकों को खरीदारी करने पर विशेष छूट दी जाएगी उद्घाटन के मौके पर असलम पठान शादमान खान मोहम्मद रईस राशिद खान इमरान खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  एपीएस सम्मान-चिन्ह से डा. मनदर्शन हुए अलंकृत
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya