पंचायत भवन के अवशेष भुगतान की मांग को लेकर पूर्व प्रधान आमरण अनशन पर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तीन दिन में भुगतान के लिखित आश्वासन के बाद हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी ने जूस पिला कर समाप्त कराया अनशन

मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमुआ में करीब पाँच वर्ष पूर्व बनवाए गए पंचायत भवन के अवशेष भुगतान की मांग को लेकर हैरिंग्टनगंज विकास खंड मुख्यालय पर पूर्व ग्राम प्रधान बालगोविंद तिवारी का आमरण अनशन मंगलवार से लगातार जारी था। अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित तिवारी का स्वास्थ्य भी दो दिनों से बिगड़ने लगा था।

हैरिंग्टनगंज बीडीओ रुप नारायण भारती, एडीओ पंचायत अरविन्द कुमार, सहायक विकास अधिकारी गौतम वर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मिथलेश ने तीन दिन के भीतर बकाया भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन के बाद हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हैरिंग्टनगंज वीरेन्द्र सिंह ने स्वयं शाम 6 बजे नारियल जूस पिलाकर पूर्व प्रधान का अनशन तुड़वाया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अधिकारियों से समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।

लोगों का कहना है कि जनकल्याण के कार्यों में विलंब से गांव का विकास बाधित होता है, इसलिए प्रशासन ऐसी स्थितियों पर संवेदनशीलता से ध्यान दे। इस अवसर पर कार्यालय सहायक डाक्टर राम कुमार, दुर्गा प्रसाद बालक राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  पौराणिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम पर उमड़े श्रद्धालु
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya