-तीन दिन में भुगतान के लिखित आश्वासन के बाद हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी ने जूस पिला कर समाप्त कराया अनशन
मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमुआ में करीब पाँच वर्ष पूर्व बनवाए गए पंचायत भवन के अवशेष भुगतान की मांग को लेकर हैरिंग्टनगंज विकास खंड मुख्यालय पर पूर्व ग्राम प्रधान बालगोविंद तिवारी का आमरण अनशन मंगलवार से लगातार जारी था। अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित तिवारी का स्वास्थ्य भी दो दिनों से बिगड़ने लगा था।
हैरिंग्टनगंज बीडीओ रुप नारायण भारती, एडीओ पंचायत अरविन्द कुमार, सहायक विकास अधिकारी गौतम वर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मिथलेश ने तीन दिन के भीतर बकाया भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन के बाद हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हैरिंग्टनगंज वीरेन्द्र सिंह ने स्वयं शाम 6 बजे नारियल जूस पिलाकर पूर्व प्रधान का अनशन तुड़वाया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अधिकारियों से समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।
लोगों का कहना है कि जनकल्याण के कार्यों में विलंब से गांव का विकास बाधित होता है, इसलिए प्रशासन ऐसी स्थितियों पर संवेदनशीलता से ध्यान दे। इस अवसर पर कार्यालय सहायक डाक्टर राम कुमार, दुर्गा प्रसाद बालक राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।