-नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया परीक्षण, बांटे गये चश्मे
मिल्कीपुर। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की स्वर्गीया पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती यादव की 12 वीं पुण्यतिथि रविवार को घटौली स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाई गई। इस मौके पर नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया। क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें याद किया गया।
लायन्स क्लब रुदौली और अयोध्या आई हास्पिटल द्वारा लगाये गये नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया । गंभीर समस्या से ग्रसित मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया तथा तीन दर्जन लोगों को परीक्षण के बाद चश्मे वितरित किए गए। श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वर्गीय मालती यादव अमानीगंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य थी। वे बेहद मिलनसार और खुश मिजाज थी क्षेत्र के लोग आज भी उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते है।
थोड़े ही समय की राजनीति में उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी जिससे लोग उनका आज भी गुणगान करते हैं। विधायक पुत्र आदर्श चन्द्र यादव, आलोक चन्द्र यादव व भतीजे अवधेश चन्द्र यादव सहित परिवार के लोगों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमानीगंज राम प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, डा० एनसी तिवारी, कृष्ण कुमार लाल श्रीवास्तव, भवानीफेर मिश्र, बंसीधर द्विवेदी , राजेश सिंह, शंभू सिंह, भाजपा नेता बब्बन शुक्ला, मनोज दूबे, संतोष शुक्ला, तेज तिवारी, सियाराम रावत, गंगादीन रावत, रमेश सिंह जय हिंद सिंह, राधेश्याम त्यागी, रन बहादुर सिंह, सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।