धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर । इनायत नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मिल्कीपुर क्षेत्र के कई किसानों एवं खाताधारकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक मिल्कीपुर को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पूर्व शाखा प्रबंधक माया पति मिश्रा को थाने में दर्ज धोखाधड़ी के कई मुकदमों में जेल भेज दिया है।
ज्ञातव्य हो कि इलाहाबाद बैंक शाखा मिल्कीपुर पर बतौर शाखा प्रबंधक माया पति मिश्रा की लगभग दो वर्ष पूर्व तैनाती थी अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने बैंक शाखा से कर्ज़ एवं पात्रों में रेवडियो की तरह बांट दिए थे। यही नहीं उन्होंने कई किसानों के नाम ऋण की पत्रावली बनाकर उनसे सादे चेकों पर हस्ताक्षर बनाकर लाखों रुपए भी हड़प लिए थे। इसकी तो बात दूर उन्होंने क्षेत्र के कई कृषकों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भी उनके नाम और रेट ले लिया था शाखा प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायतें ठगी के शिकार हुए किसानों ने एसएसपी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से की थी काफी जद्दोजहद के बाद तत्क्षण इनायत नगर पुलिस ने बीते वर्ष 2019 में धारा 419 420 467 471 409 एवं 201 आईपीसी के तहत तीन अलग-अलग मुकदमे कायम किए थे। वह तो धोखाधड़ी के मुकदमों में पूर्व शाखा प्रबंधक मायावती मिश्रा वांछित चल रहे थे उन्होंने क्षेत्रवासी किसानों के लाखों रुपए ऐड कर अयोध्या में आलीशान कोठी बना लिया था। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन में गठित इनायत नगर पुलिस को धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक की तलाश थी जिसको लेकर इनायत नगर थाने के उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह एवं उपनिरीक्षक पवन राठौर ने हमराही सिपाहियों संतोष कुमार, सुरेन्द्र राजभर, दीपक कनौजिया, राजकुमार यादव तथा महिला कांस्टेबल विमलेश चौधरी के साथ आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक मायापति मिश्र पुत्र रामगोपाल मिश्र निवासी आर जी रिसार्ट मकान नं0 2/4/1 अरण्डय पुरम चौदह कोसी परिकर्मा मार्ग थाना कोतवाली अयोध्या के आवास पर दबिश दी जहां आरोपी शाखा प्रबंधक पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तातार कर थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने गिरफ्तार किए गए 38 वर्षीय युवक माया पति मिश्रा को धोखाधड़ी के तीन आपराधिक मुकदमों में जेल भेज दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya