इक़बाल अंसारी बोले- -हमारी इच्छा 5 एकड़ भूमि पर बने स्कूल और हॉस्पिटल
अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियों के बीच बुधवार को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी मस्जिद निर्माण के लिए 15 सदस्यीय इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन कर दिया। हालाकि अभी पहले चरण में बोर्ड ने पदाधिकारियों समेंत नौ लोगों के नाम की ही घोषणा की है। बोर्ड की ओर से अभी मस्जिद निर्माण के लिए रौनाही थाना क्षेत्र के धन्नीपुर में दी गई 5 एकड़ जमीन पर निर्माण शुरू करने का कोई खाका जारी नहीं किया है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड के इस कदम पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बुधवार को श्री अंसारी ने कहा कि जफर फारुकी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह जो चाहे सो करें। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट भी मस्जिद निर्माण का काम शुरू करे। उन्होंने कहा कि उनकी बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी से बातचीत नहीं होती है।
वह आप भी अपनी पुरानी मांग पर कायम है कि उनकी इच्छा के अनुरूप 5 एकड़ जमीन पर स्कूल और अस्पताल बनाया जाए।
अयोध्या विवाद में भूमि के मालिकाना हक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला विराजमान रामलला के पक्ष में दिया था। राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार को 3 माह के भीतर ट्रस्ट गठित करने और मुस्लिम पक्ष अर्थात सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शासन प्रशासन की ओर से बोर्ड को फरवरी माह में सोहावल तहसील के धनीपुर गांव स्थित कृषि फार्म की 5 एकड़ जमीन हस्त गत की गई थी।