राम मंदिर शिखर पर पहली बार होगा भव्य ध्वजारोहण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-25 नवंबर को अयोध्या में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रहेगा पूर्णतया प्रतिबंधित, प्रशासन ने जारी की विशेष अपील

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ चरम पर हैं। रामनगरी अयोध्या एक ऐसे क्षण की साक्षी बनने जा रही है, जो सदियों बाद इतिहास के नए अध्याय को जन्म देगा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिषद में उपस्थित रहेंगे। इस भव्य अवसर पर लगभग 7,500 अतिविशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। देशभर से संत-महात्मा, धर्माचार्य, विद्वान और विशेष आमंत्रित मेहमान भी इस अद्वितीय समारोह के साक्षी बनेंगे।

25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश पूर्णतः बंद

ध्वजारोहण की गरिमा और सुरक्षा को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। 25 नवंबर को वीआईपी व आम श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। प्रशासन ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथि को अयोध्या न पहुँचें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया है उन्हीं लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक परकोटा, सप्त मंडपम समेत अन्य नवनिर्मित मंदिरों में अभी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को इसके लिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

26 नवंबर को भी बंद रहेंगे वीआईपी दर्शन

सुरक्षा एजेंसियों, जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की संयुक्त समीक्षा में यह निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को भी वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। जब की आम श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ध्वजारोहण समारोह के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को सामान्य करने और व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़े  साकेत बुद्ध विहार में चौधरी संघ ने किया प्रदर्शन

अयोध्या में सुरक्षा के सबसे कड़े इंतज़ाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अयोध्या में सुरक्षा इंतज़ाम अभूतपूर्व स्तर पर सुनिश्चित किए जाएँ।
मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा इकाइयाँ तैनात,ड्रोन निगरानी,शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल,प्रवेश मार्गों पर बहुस्तरीय चेकिंग।

अयोध्या बनेगी इतिहास का साक्षी

25 नवंबर का दिन न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। पहली बार राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण का यह महापर्व आस्था, परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा।अयोध्या एक बार फिर करोड़ों राम भक्तों की भावनाओं और श्रद्धा का केंद्र बनने को तैयार है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya