अयोध्या। खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुखनिवारण से गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी एवं मेसौनिक लाज के सभी सदस्यों के सहयोग से लगातार एक माह से चल रहे भंडारा के क्रम में रविवार को पंद्रह सौ व्यक्तियों के लिए भंडारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर अंबेडकर नगर से आए समाजसेवी धरमवीर बग्गा ने भोजन वाहन को रवाना किया समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि लॉक डाउन में रोज कमाने खाने वाले परिवारों की माली हालत खस्ता कर दी है इन्हें 2 जून की रोटी मयस्सर हो इसके लिए भोजन वाहन चलाना बहुत ही पुनीत कार्य है कोरोना वायरस महामारी से लोग डाउन में परेशान हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल पा रहा है साथ ही फंसे मजदूर भी 2 जून की रोटी पा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करें घरों से ना निकले देश में फैली वैश्विक महामारी का अभी तक का इलाज ही लॉक डाउन ही है इसका पालन करके ही हम इस वैश्विक महामारी से निजात पा सकते हैं अपने अगल-बगल जरूरतमंदों की मदद करते रहें जिससे कोई भूखा ना सोए यह सभी का दायित्व है इस दौरान गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह विशी ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए भोजन वाहन निरंतर जारी रहेगा हम सब इसके लिए दृं संकल्पित हैं कि कोई भूखा ना रहे सीईओ द्वारा बताया गया कि रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर तैनात पुलिस साथ ही आम जनमानस में जो मेडिकल स्टोर या जरूरी काम से बाहर निकले हैं उन्हें सैनिटाइजर वह मास्क का वितरण किया गया और यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस दौरान आशीष अग्रवाल अमित केडिया अरुण अग्रवाल रोहित सिंह प्रदीप तिवारी सुनील द्विवेदी इंदर वर्मा प्रतिपाल सिंह गांधी बृजेश यादव सुप्रीत कपूर गितेश अस्थाना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
7
previous post