-लॉक डाउन के बाद से ही 1700 जरूरतमंदों को रोज भोजन करा रहे हैं गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी व मैसानिक लाज
अयोध्या देश में फैले कोरोना वायरस के कारण वैश्विक महामारी के कारण विषम परिस्थिति में खिड़की अलीबाग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण जरूरतमंदों की सेवा सहायता का केंद्र बन गया है गुरुद्वारे में रोजाना 17 सौ लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार किया जाता है जिसे अयोध्या फैजाबाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है सहायता कि यह मुहिम को सोमवार को संचालित करते हुए 53 दिन पूरे हुए हैं लेकिन मदद कारों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है लॉक डाउन के बाद से ही जरूरतमंदों के लिए भोजन वाहन को प्रतिदिन रवाना किया जा रहा है साथ ही जरूरतमंदों के लिए राशन किट मास्क सैनिटाइजर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री वाह पानी की बोतल मुहैया कराई जा रही है सुबह के समय चाय और बिस्किट तैनात सभी कर्मियों को खिलाया जा रहा है इस मुहिम में प्रमुख रूप से गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी, मैसानिक लॉज के आशीष अग्रवाल, डॉ इंद्रोनिल बनर्जी अमित केडिया डॉ सीपी त्रिपाठी पंकज पांडे रोहित सिंह शक्ति सिंह भागीरथ पचेरीवाला राजेंद्र सिंह अशोक कलहंस डॉ एसके पाठक विशाल वर्मा गब्बर खान मनोज जयसवाल अतुल कुमार सिंह अमरीक सिंह गंभीर सुधीर सिंह मिंटू वासु प्रतिपाल सिंह गांधी प्रतिपाल सिंह पाली अमनदीप सिंह वीसी गगनदीप छाबड़ा हर्ष मोहन इंदर वर्मा संजू भैया लकी भैया अंकुर पूर्व मंत्री पवन पांडे अरविंद सागर विजय गुप्ता पंकज वैश्य सुप्रीत कपूर वांट टू सिंह सनी सिंह गांधी सोनू सिंह देवेंद्र सिंह रमेश मदान प्रिंस अतुल कुमार भानु प्रताप सिंह अस्थाना योगेश नारंग बृजेश यादव आत्मजीत सिंह आदि का सहयोग है सुबह व शाम के समय जरूरतमंदों को नियमित रूप से फसे श्रमिक को घर-घर जाकर के लंच पैकेट मुहैया कराया जाता है साथ ही पलायन कर रहे हैं श्रमिकों को हाईवे पर भी भोजन व पानी का वितरण किया जाता है इसमें नियमित रूप से लंच पैकेट में दाल चावल कढ़ी चावल राजमा चावल पूड़ी सब्जी रोटी सब्जी मीठे का भी वितरण किया जाता हैइंसेट..समिति के पदाधिकारी व सहयोग करने वालों का हुआ सम्मानअयोध्या लॉक डाउन के बाद से ही गुरुद्वारा दुखनिवारण से निकाले जा रहे हैं 1700 जरूरतमंदों के लिए भोजन वाहन मैं सहयोग करने वालों समितियों के पदाधिकारी व अन्य लोगों का गुरुद्वारा दुखनिवारण में स्वागत सम्मान किया गया हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा सभी पदाधिकारियों व सहयोग करने वाले लोगों का अंग वस्त्र भेंट कर माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस दौरान आशीष अग्रवाल, डॉ इंद्रोनिल बनर्जी अमित केडिया डॉ सीपी त्रिपाठी पंकज पांडे रोहित सिंह शक्ति सिंह भागीरथ पचेरीवाला राजेंद्र सिंह अशोक कलहंस अतुल कुमार सिंह डॉ एसके पाठक विशाल वर्मा गब्बर खान मनोज जयसवाल अमरीक सिंह गंभीर सुधीर सिंह मिंटू वासु प्रतिपाल सिंह गांधी प्रतिपाल सिंह पाली अमनदीप सिंह वीसी गगनदीप छाबड़ा हर्ष मोहन इंदर वर्मा संजू भैया लकी भैया अंकुर पूर्व मंत्री पवन पांडे अरविंद सागर विजय गुप्ता पंकज वैश्य सुप्रीत कपूर वांट टू सिंह सनी सिंह गांधी सोनू सिंह देवेंद्र सिंह रमेश मदान प्रिंस अतुल कुमार भानु प्रताप सिंह अस्थाना योगेश नारंग बृजेश यादव आत्मजीत सिंह आदि का सम्मान किया गया