अयोध्या। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य प्रांतों से अपने घर लौट रहे भूखे प्यासे प्रवासियों को सिविल सेवा क्षेत्र के संस्थान ध्येय आईएएस के अध्यापक कुमार अमित द्वारा शुक्रवार को नाका बाईपास पर खाने का करीब 500 पैकेट वितरित किया। समाज सेवा कर रहे शिक्षक श्री कुमार ने बताया कि फैजाबाद हाईवे पर मुंबई और सूरत से गोरखपुर आजमगढ़ बस्ती जाने वाले प्रवासी मजदूरों एवं सुरक्षाकर्मियों को भोजन, मट्ठा, फल व पानी आदि की सहायता मुहैया कराई गई है प् कोविड-19 के प्रथम चरण से पहले बीस मार्च से ही आमजन को इस महामारी से जागरूक कर उनमें मास्क, सैनिटाइजर, खाद्य सामग्री एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण कर रहे। उन्होंने कहा कि आज इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश के सभी व्यक्तियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ताकि प्रवासी लोगों की समस्याओं को कम किया जा सके प् इस मौके पर समाजसेवी राजन पाण्डेय के पुत्र अमित पाण्डेय, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद आमिर, याकूब खा, राजाराम, राजकुमार, भुवाल यादव, अंकित गुप्ता, संदीप सिंह, साहिल, संदीप कुमार, कायम रिजवी, रामसुमन यादव व मोहिनी देवी सहित ने प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित कराया।
प्रवासी मजदूरों को वितरित किया भोजन का पैकेट
11
previous post