लॉकडाउन की दुश्वारियों के बींच लाचारों को समाजसेवी करा रहे भोजन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

मारवाड़ी भवन से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवान किया।

अयोध्या। लॉकडाउन में शासन प्रशासन के अलावां समाजसेवी भी कोई भूखां पेट न रहे का संकल्प लेकर जरूरतमंदों को खद्यान्न व पका हुआ भोजन करा रहे हैं। रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार द्वारा सप्ताह भर से चल रही प्रभु झूलेलाल रसोई मे बना भोजन व अन्य सामग्री शहर के कुष्ठ आश्रम, कश्मीरी मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा, अयोध्या के रामघाट, नया घाट, चौधरी चरण सिंह घाट आदि स्थानों पर जाकर भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर, उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी, तेज कुमार माखेजा, कन्हैयालाल माखेजा ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में जरूरतमंद परिवारों में वितरित की सिंधी समाज के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिवालय परिवार के गणेश राय की देखरेख में प्रभु झूलेलाल रसोई में लॉक डाउन के दूसरे दिन से लगातार भोजन बन रहा है स्थानीय परिवारों सहित दिल्ली, हरियाणा आदि प्रांतों से आ रहे लोगों को भोजन कराया जा रहा है यह अभियान लगातार चल रहा है प्रतिदिन सात -आठ चार पहिया वाहनों से लगभग ढाई- तीन हजार भोजन के पैकेट बनवा कर वितरित किए जा रहे हैं इसके लिए अलग-अलग टीमें बनी हुई है बीते मंगलवार और बुधवार को टीमों ने सहादतगंज ,मुमताज नगर ,मऊ शिवाला, रानी बाजार, मसौधा, भरतकुंड ,दर्शन नगर व राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदल चल रहे राहगीरों को भोजन व बिस्कुट के पैकेट वितरित किये।
मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच, एवं राजस्थान महिला मंडल द्वारा 500 पैकेट पूड़ी और सब्जी भोजन वितरण किया गया। मारवाड़ी भवन से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवान किया। मारवाड़ी भवन से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ज्ञातव्य रहे उक्त मारवाड़ी समाज विगत कई दिनों से खाद्यान्न सामग्री जिसमें आटा दाल चावल तेल आलू मसाला इत्यादि अनवरत रूप से प्रतिदिन से सेवार्थ आम जनता को जिनको खाद्य सामग्री की आवश्यकता है वितरित किया जा रहा है इस सेवा कार्यक्रम अनवरत रूप से लॉक डाउन के अवधि में जारी रहेगा आज के दिन मारवाड़ी समाज में लगभग 500 व्यक्तियों को पूरी सब्जी गुड़ की एक दिल्ली के साथ अल्मुनियम फाइल में पैक करा करें प्रशासनिक अफसरों की उपस्थिति में वितरित किया मारवाड़ी समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में प्रशासनिक सहभागिता हमेशा उपलब्ध रही है अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल महामंत्री सजन अग्रवाल अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल इत्यादि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इसके अतिरिक्त मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पीयूष सिंघल महामंत्री अमित सिंघल अन्य सदस्यों के साथ उपलब्ध थे राजस्थान महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती बीना भोपाल पुरिया अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित रहे श्री निवास अग्रवाल अध्यक्ष,महामंत्रीसजन अग्रवाल,बृजकिशोर गोयल,अनूप सिंघल,राजेश्वर सिंघल,रवींद्र गोयल,पवन झुनझुनवाला,महेश अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी अग्रवाल सभा, अनन्द बँका,अमन अग्रवाल,विपिन सिंघल,स्वामी नाथ सिंघ,चंद्रा गुप्ता,अमल गुप्ता,मारवाड़ी युवा मंच में अध्यक्ष पीयूष सिंघल, सचिव अमित सिंघल, अनुज सिंघल,अंकित अग्रवाल,अंकित,प्रसन्न,अभिषेक अग्रवाल, दीपेश केडिया,सुयश अग्रवाल,सौरभ,आदित्य केडिया आदि लोगों ने सहयोग किया।
केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने देशभर में फैले इस वैश्विक महामारी के कारण वर्तमान में लागू लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए निर्धनों , असहायों व परिस्थितियों से मजबूर कई सौ लोगों में भोजन के पैकेट का वितरण स्थानीय जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों के अटेन्डेटों को, उसके बाद रीडगंज स्थित तकिया में व मानव नगर कालोनी में सोशल डिस्टेस्टिंग के नियमों का पालन करते हुए किया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया। इस अवसर पर केन्द्रीय समिति के केशव बिगुलर,सुप्रीत कपूर ,जनार्दन पाण्डेय,अंकुश गुप्ता,संजय श्रीवास्तव,अतुल सिंह,आलोक शंकर एवं भानचन्द्र गुप्ता ने इन निर्बलों व असहायों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya