अयोध्या। सेवा भारती के शिविर में पथिकों के लिए दो माह से निरन्तर भोजन, जल, जलपान, दुध, पादुका, काढ़ा,फल, आदि सेवाएं जारी हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय नेता इंद्रेश कुमार की प्रेरणा से मुस्लिम समाज के द्वारा प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री से लेकर के मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में अयोध्या महानगर मे प्रचारक अनिल के नेतृत्व में गौमाता सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू मिर्जा के नेतृत्व में दर्जनों मुस्लिमोके साथ देवकाली बाईपास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के लगे कैंप में खाद्य सामग्री बिस्किट टोस्ट पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह, हाजी सईद अहमद अहमद, सबरेज मिर्जा , वसीम हैदर, जग्गू अलीस्करी, मोहम्मद आलम, फराज कौसर, अली फराज, आमिर अली ,जीशान मिर्जा, अज्जू अली ,लकी, कायम मिर्जा, पट्टू,साहिबे आलम , अहमद मोहम्मद, आदि लोग शामिल रहे।
सेवा भारती के शिविर में प्रवासियों को वितरित किया भोजन व पानी
38