ब्यूरो। सर्दी का मौसम नजदीक आते ही लोग अपने बेड या फिर कैबिनेट आदि से गर्म कपड़ों को निकालना शुरू कर देते हैं। हालांकि काफी समय से बेड या कैबिनेट में बंद इन कपड़ों से अजीब सी बदबू आने लगती है जो कपड़ों को धूप दिखाने के बाद भी नहीं जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गर्म कपड़ों से बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।
नींबू का रस और छिलका आएगा काम
अगर अच्छी खासी धूप निकली हुई है तो अपने गर्म कपड़ों को धो लें। इसके लिए पहले एक बाल्टी पानी में दो नींबू का रस अच्छे से निचोड़ें और फिर गर्म कपड़ों को 10 मिनट के लिए बाल्टी में भिगो दें। इसके बाद इन्हें निचोड़कर धूप में सुखाएं। ध्यान रखें कि नींबू का रस निकलने के बाद उनके छिलकों को फेंकें नहीं बल्कि एक सूती कपड़े में लपेटकर उन्हें अपनी अलमारी में रखें।
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने गर्म कपड़ों की बदबू दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको एक बाल्टी पानी में किसी भी एसेंशियल ऑयल की तीन से चार बूंदें अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण में कुछ देर के लिए गर्म कपड़ों को भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद कपड़ों को निचोड़कर धूप में सुखाएं। आप इसके लिए रोजमेरी, लैवेंडर या फिर लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल चुन सकते हैं।
कॉफी पाउडर करेगा मदद
अगर आप कपड़ों को धोना नहीं चाहते हैं तो गर्म कपड़ों को बेड या कैबिनेट से निकालकर दो से तीन दिन तक लगातार कुछ घंटे धूप दिखाएं। इसके बाद कपड़ों की तय लगाकर उन्हें अलमारी में रखें और इनके साथ एक सूती कपड़े में कॉफी पाउडर लपेटकर रखें। कॉफी की महक इतनी तेज होती है कि वह हर दूसरी गंध को दूर कर देती है।
वोडका भी है प्रभावी
वोडका की मदद से भी गर्म कपड़ों से आ रही खराब महक को दूर किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में एक चौथाई कप वोडका और एक कप पानी डालें, फिर बोतल को अच्छे से हिलाएं ताकि दोनों चीजें अच्छे से मिल जाएं। अब आप इस मिश्रण को गर्म कपड़ों पर छिड़क दें। ऐसा करने से गर्म कपड़े में मौजूद कीटाणु भी मर जाएंगे और गंध भी दूर हो जाएगी।