खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
अयोध्या। बी.एन.एस. गर्ल्स डिग्री कालेज जनौरा में रगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव स्पंदन 2020 सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एन. सिंह ने व्दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक लालजी सिंह ने बताया कि वार्षिक समारोहों की कड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत रुचि सिंह व स्वाति बर्मन व्दारा सरस्वती वंदना से हुई। विशेष अतिथि महर्षि महेश योगी को बुके देकर निदेशक दुर्वेश सिंह ने सम्मानित किया। अतिथियों के स्वागत में साक्षी, सुधा, रीना, रुचि व आकांक्षा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सुधा सिंह, साक्षी बर्मन, आकांक्षा वर्मा, रुचि पाण्डेय, अनन्या सिंह, गरिमा व रीना के राम का राज्याभिषेक की प्रस्तुति ने जनसमुदाय को भक्ति के रस में ऐसा बांधा कि लोगों में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इस अवसर पर शास्त्रीय दुर्गा नृत्य के साथ ज्योति, रुपाली मौर्या, कोमल, गौरी, अंकिता, प्रियंका, वंदना, गुंजन व नम्रता विमल ने मनोहारी प्रस्तुति की। रोशनी, सपना, अनुष्का, शिल्पा व शुचिता की प्रस्तुति अनपढ़ बीवी – नाटिका ने लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया। सीमा यादव, ललिता साहू, ज्योति सिंह, ममता सिंह, अंकिता शर्मा, वैशाली सिंह, प्रभा कीर्ति, पूजा, एकता शुक्ला, गौरी सिंह, कोमल गुप्ता, नीलम, निशा, काजल, मेनका, फुलवन्ती ने घड़ी घड़ी भांग न पिलाओ, बेखौज आजाद, पंक्षी सुर में गाते हैं, लोकगीत व स्टेट डांस के माध्यम से विभिन्न प्रस्तुतियां कर समां बांध दिया। कौव्वाली के माध्यम से गजाला, सुधा, साक्षी, सुमेधा, रुचि पाण्डेय व रीना त्रिपाठी ने वाहवाही लूटी। शुभकामना मिश्रा, निकिता साहू, अंतिमा साहू, रूपाली, पूजा, ललिता, शैलजा, शालिनी कनौजिया, कीजल व खुशबू के होली नृत्य ने तो मानो समां ही फाल्गुन का बना दिया। समारोह में उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शशिभूषण त्रिपाठी, पवन उपाध्याय, संजय सिंह, ऋषिराज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जितेन्द्र सिंह, अवध विश्वविद्यालय के डॉ. राजेश सिंह, डॉ. विशाल श्रीवास्तव, साकेत महाविद्यालय के डॉ. समरेन्द्र सिंह, डॉ. गरिमा गौतम, डॉ. मधु दुबे, विभा दुबे, राकेश बर्मन आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।