-हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारों से गूंजी अयोध्या, खुशी से झूम उठे लाखों शिवभक्त
अयोध्या। सावन के पावन महीने के तीसरे मंगलवार को रामनगरी अयोध्या भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठी, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं और कांवरियों का हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य आयोजन नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में हुआ, जहां शिवभक्तों पर गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। इसी के साथ सरयू घाट के तटों पर भी आसमान से फूलों की बारिश ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।
इस अलौकिक दृश्य को देख श्रद्धालुओं के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए अयोध्या पहुंचने लगे थे। पुष्पवर्षा ने इस आध्यात्मिक यात्रा को और भी भव्य और अविस्मरणीय बना दिया।
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन से उड़ान भरी। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर इस पर सवार हुए। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देख शिवभक्त भाव-विभोर हो गये। इस दौरान हर-हर महादेव, ओम् नमः शिवाय और हर-हर बम-बम के जयकारों से अयोध्या गुंजायमान हो उठी।
अयोध्या का संपूर्ण परिसर ’बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा, माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया
रात 12 बजे के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नागेश्वरनाथ मन्दिर में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों के बीच मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही शिवभक्तों का जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ, जो लगातार चलता रहा। नागेश्वरनाथ मंदिर में डीएम-एसएसपी ने शिवभक्तों पर फूल बरसाये। पुष्प वर्षा का दृश्य अत्यंत मनमोहक लग रहा है।
पुष्पवर्षा के बाद मंदिर का दृश्य अलौकिक और मनमोहक प्रतीत हुआ
शिव भक्तों ने कहा कि वह हर साल सावन में नागेश्वरनाथ मन्दिर आते हैं, लेकिन इस बार जो पुष्प वर्षा की गई, उसका अलग ही नजारा दिखा। सभी शिव भक्त पुष्पवर्षा से काफी प्रसन्नचित्त रहे। शिव भक्तों ने पुष्पवर्षा के लिये योगी सरकार का धन्यवाद भी किया। कुछ लोगों ने बताया कि महादेवा में जलाभिषेक करने से उनकी कई मनोकामना पूरी हुई है। वह हर साल शिवरात्रि और सावन के महीने यहां आते हैं।
योगी सरकार के निर्देशन में अयोध्या में पुष्पवर्षा से हुआ कांवड़ियों का भव्य स्वागत- डीएम
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सावन के पावन महीने में भगवान शिव के भक्तों का उत्साह चरम पर है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम अयोध्या में देखने को मिला। सावन के अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, दर्शन मार्ग, सरयू घाट, राम पथ, लता मंगेशकर चौक और श्रीराम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।
गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा जब आसमान से कांवरियों पर बरसी, तो पूरा क्षेत्र भक्ति में सराबोर हो गया। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस अलौकिक नज़ारे को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। हर ओर जयकारों की गूंज, आसमान से गिरते फूल और कांवरियों की आंखों में आभार और भक्ति का भावकृयह दृश्य न केवल मन को स्पर्श कर गया बल्कि यह साबित कर गया कि सरकार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कृतसंकल्पित है।