-सोहावल से नबाबगंज गोंडा मार्ग कटान की चपेट में है चार पहिया वाहनों के आवागमन पर लगी रोक
सोहावल-अयोध्या। सरयू नदी के पानी का तांडव कछार के क्षेत्रों में कहर ढाने लगा है सबाढ़ और कटान में आयी तेजी के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी फसल डूब चुकी है, ढेमवा पुल से आगे गोंडा नबाबगंज को जाने वाली पक्की सड़क का आधा से अधिक हिस्सा कट कर नदी में विलीन हो गया बाकी बची सड़क भी गिरने की कगार पर है इस मार्ग से चार पहिया वाहनों सहित बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रशासन ने रोक लगा दिया है।
जिले में खतरे के निशान से 53 सेंटी मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही सरयू का तांडव जारी है। इसकी बाढ़ और कटान के चपेट में आये नदी कछार के मांझा क्षेत्र में हाहाकार मचा है। किसानों की सैकड़ो एकड़ खड़ी फसल पानी मे डूब गई अब इसके बचने की उम्मीद कम रह गयी है कुछ गांव पानी से घिरे है तो कटान के चलते ग्रामीणों की नींद हराम है। दर्जनों घरों के विलुप्ति को लेकर आशंकित ग्रामीणो के माथे पर चिंता और परेशानी की लकीरें है। कुछ ने बांध सहित ऊपरी स्थानों पर शरण ले लिया है तो अनेक लोग सगे संबंधियों के यहाँ डेरा डाले हुए हैं । रुदौली सोहावल सदर तीनो तहसीलों में इस बाढ़ और कटान ने आम लोगों को प्रभावित किया है।
सोहावल क्षेत्र के ढेमवा घाट नव निर्मित पुल से होकर गुजरने वाले नबाबगंज गोंडा मार्ग को सरयू की इस कटान ने अपने चपेट में लेकर आधा से अधिक मार्ग निगल लिया है। शेष मार्ग कटने की कगार पर हैस प्रशासन ने इस मार्ग से बड़े व चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है। बाढ़ खण्ड के कर्मचारी बोरी में ईंट पत्थर व बालू आदि भरकर कटान को रोकने का प्रयास करने में लगे है ताकि खतरे को कुछ कम किया जा सके।