अयोध्या। सरयू का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों में एक बार फिर बाढ़ का भय सताने लगा है।तहसील सदर के पूरा ब्लाक अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाके के मूडाडीहा माझा, उरदहवा, पिपरी संग्राम, पूरे चेतन, सलेमपुर, मडना माझा, बलुइया माझा, सेवरहवा, काजीपुर माझा, रामपुर पुआरी माझा, गिल्ट गांव में सरयू नदी का पानी बढ़ने से लोग बाढ़ के खतरे से भयभीत हैं।
रामपुर पुआरी माझा के प्रधान रमेश निषाद, मडना माझा के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव कहते हैं कि नदी का पानी एक बार फिर बढ़ने लगा है। यदि इसी गति से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही फिर बाढ़ के पानी से गांव घिर जाएंगे।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मूडाडीहा माझा, उरदहवा पिपरी संग्राम, पूरे चेतन, सलेमपुर, गांवों का एसडीएम सदर विकास दुबे ने लेखपालों के साथ दौरा कर जलभराव वाले गांवों में नाव लगाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को सलाह देते हुए कहा कि जहरीले जानवरों से सावधान रहें और जलभराव वाले गांव के बच्चों को विद्यालय सावधानीपूर्वक भेजें।