-वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण को होगा समर्पित
अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में जहां भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वहीं वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण के लिए विद्यापीठम स्थापना की भी कवायद निजीस्तर पर शुरू हुई है। श्रीराम जन्मभूमि समर्पित बाबा अभिराम दास राजघाट बंधा पर वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्या पीठम के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। रामनवमी के शुभ अवसर पर कवायद तेज करते हुए ध्वज पूजन कार्यक्रम हुआ।
इस बाबत संरक्षक/प्रबंधक महंत धर्मदास ने बताया कि संस्कृत बहुत ही प्राचीन भाषा है। जिसके अध्ययन के लिए लोगों में रुचि विकसित हो इस उद्देश्य के साथ ही विद्या पीठम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदिकाल से ही संस्कृत और अयोध्या का बहुत ही गहरा नाता रहा है। बताया कि अभी केवल हनुमान जी ध्वजा लहराई गई है और आगे चलकर भूमि का पूजन किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम का निर्माण कराया जाएगा।