अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कृषि भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें गन्ना माफियाओं के गन्ना क्रय को पूर्णतः बन्द करना सुनिश्चित करने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिये। उन्होंनें कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि गन्ना माफिया सक्रिय है और गोण्डा आदि बाहर से गन्ना क्रय किया जा रहा है, इस पर प्रतिबन्ध लगाना सुनिश्चित किया जाये। ऐसा पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें किसानों से कहा कि यदि ऐसा पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल मुझे उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने गन्ना विकास परिषद में विभिन्न मदों मे आने वाली सहायता राशि प्रदान करने के लिये लाभार्थियों के चयन हेतु प्रेस नोट अवश्य जारी करें। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्रों पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को किसी भी प्रकार की अनावश्यक कटौती न करना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी शिकायतें प्राप्त हो रही है यदि कहीं पर भी किसानों से अतिरिक्त धान क्रय करने की शिकायत मिलती है तो जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी पर होगी कार्यवाही। जनपद में अब तक किसानों के धान क्रय का पीएफएमएस प्रणाली के द्वारा 92 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। बैठक में किसानों द्वारा रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक पर विद्युत आपूर्ति कितनी हो रही है को चेक करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्राम छतरा, ब्लाक मया में 1 वर्ष पूर्व में खम्भा टूटा व तार टूटा था जिसमें खम्भा लगा दिया गया है किन्तु तार न खीचें जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा 4 दिन में तार खीचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि वर्तमान में 16 नलकूप यांत्रित दोष तथा 25 नलकूप विभिन्न खराबियों के कारण बन्द है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को जनपद के सभी 708 नलकूपों की सूची आज ही उपलब्ध कराने तथा परियोजना निदेशक को इसकी जांच करवाने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कमलेश कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व किसान उपस्थित थे।
6